जीवन को सरल बनाने वाले सामुदायिक सहायक (Community Helpers) जैसे ड्राइवर, सफाईकर्मी, दूधवाला, सब्ज़ीवाला, मजदूर, माली, अखबारवाला, चौकीदार आदि को हम अकसर अपने आसपास देखते हैं। इनमें से कुछ सहायकों को तो हम अपने विद्यालय में भी देख सकते हैं। बताइए। कि हमारे जीवन में इनका क्या महत्त्व है ? इनके बिना हमारे जीवन एवं दिनचर्या में आनेवाले परिवर्तनों के बारे में भी लिखिए। इन से वार्तालाप कर उनके इस कार्य को चुनने का कारण तथा उस कार्य को करने से प्राप्त होने वाले आनंद की जानकारी एकत्रकर एक लेख के रूप में लिखिए। इनमें से किन्हीं तीन सहायकों से साक्षात्कार (interview) करिए और प्रत्येक सहायक से कोई दो प्रश्न पूछकर एक प्रश्नावली तैयार कीजिए और उनके उत्तर प्राप्त कर लिखिए ।​

Answer :

Other Questions