Answer :

ऊंट एक बड़ा जानवर है. यह ' रेगिस्तान के जहाज ' कहा जाता है. देश के रेगिस्तानी क्षेत्र का एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानवर है ऊंट. इसका एक छोटी पूंछ और चार लंबे पैर है. इसका एक या दो बड़ा उभार होता है. उसकी ऊंचाई आठ फीट के बराबर है. ऊंट रेगिस्तान में बहुत तेजी से दौड़ सकता है जहाँ पर अन्य जानवरों और मनुष्य के लिए चलना ही मुश्किल होता है.लोड और सवारी के लिए ऊंट का प्रयोग किया जाता है. यह बहुत वफादार होता है और अपने धैर्य के लिए प्रसिद्ध है. यह अपने शरीर के उभार में अधिक मात्र पानी एकत्र कर सकता है. जिस कारण काफी दिन तक बगैर पानी रह सकता है.बीकानेर के ऊंट बहुत प्रसिद्ध है. ऊंट का उपयोगः कृषि कार्य और पानी खींचने में भी होता है.

Other Questions