Answer :

मेरा नाम -----है। मैं कक्षा 2 में पढता हूँ।मेरे स्कूल का नाम -------है।मेरे परिवार में मेरे माता पिता ,दादा दादी और मेरी छोटी बहन है। मेरे पिता का नाम ----और मेरी माता का नाम -----है। मेरी छोटी बहन का नाम -----है। मेरे पिता शहर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हैं।मेरी माँ घर संभालती हैं। मेरे दादा दादी भी हमारा ख्याल रखते हैं और हमें अच्छी शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनाते हैं। मेरे दादा ने हमें साफ़ सफाई और स्वच्छ्ता के लाभ के बारे में कई बाटें बताई।
मेरे पिता शांत स्वभाव के सरल व्यक्ति हैं। वो रोज सुबह अखवार पढ़ते है। उपन्यास पढ़ना उन्हें बेहद पसंद है। शाम के वक्त वो हमारे साथ खेलते भी है। वो हमें अच्छे आदर्श और नैतिकता का ज्ञान देते है। 
 मेरी बहन भी काफी शांत स्वभाव की है उसे झगड़ा  बिलकुल भी पसंद नहीं। हम दोनों साथ में पढाई भी करते है।
मैं अपने परिवार के साथ छुट्टियों में पिकनिक पर भी जाते है। त्यौहारो को हम सब साथ मिलकर  अदि धूमधाम से मनाते है।

Other Questions