1. निम्नलिखित विषयों पर पत्र लिखिए- आप किसी कारणवश पाँच दिन के लिए विद्यालय नहीं जा सकेंगे। कारण बताते हुए, अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए। ​

Answer :

1. श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,

राजकीयकृत मध्य विद्यालय, राँची।

विषयः अवकाश प्राप्ति हेतू

आदरणीय महोदय,

कल शाम जब मैं विद्यालय से घर गई तब मुझे तेज बुखार आ गया। जब मैंने अपनी जांच करवाई तब मुझे पता लगा कि मुझे डेंगू है। डॉक्टर ने मुझे दवाइयां लेने के साथ-साथ 5 दिन का आराम करने के लिए सख्त हिदायत दी है ‌। अतः मैं 5 दिन तक विद्यालय नहीं आ सकती कृपा करके मुझे 5 दिन का अवकाश प्रदान करें आपकी अति कृपा होगी।

दिनांक: 02.02.2018

आपका आज्ञाकारी

छात्र राज कुमार

कक्षा-VIII

Other Questions