अनुच्छेद-लेखन लिखे कम से कम 80 शब्दों
में
)
ii) सुबह की सैर ।

Answer :

Answer:

सुबह की सैर बहुत ही रमणीय अनुभव होता है। सूर्योदय के साथ ही नए दिन की शुरुआत होती है। मैं रोज़ सुबह उठकर पार्क जाता हूँ। पार्क में फूलों की महक और शांति सबकुछ अद्वितीय बना देती है। वहाँ चिड़ियों का गाना सुनकर मन प्रसन्न हो जाता है। सैर के दौरान प्रकृति की सुंदरता देखकर जीवन का सुंदरतम पहलू महसूस होता है। यह सैर न केवल मन को शांति प्रदान करती है, बल्कि स्वस्थ रहने में भी मदद करती है।

Other Questions