बिजली के संकट पर मोहल्ले के दो व्यक्तियों के बीच संवाद ​

Answer :

Answer:

रिया: अरे टीना बहन कैसी हो?

टीनाः क्या पूछती हो बहन इस बिजली कटौती ने तो नाक में दम कर के रखा है।

रिया : हां खेर यह तो रोज़ की समस्या बन गई है।

टीनाः पहले तो बिजली कटौती नियमित समय पर होती थी तो सब काम आराम से होते रहते थे परंतु अब तो कोई समय ही नहीं है कि कब बिजली कट जाए।

रिया: हां इसी के चलते अब मैं अपने फोन और बाकी सभी उपकरण पहले से चार्ज करके और पानी भर कर रखती हूं।

टीना : यह सब तो मैं भी करके रखती हूं लेकिन कल मुझे अचानक कहीं जाना पड़ गया तो मैं पानी नहीं भर पाई और अब मेरे पास पीने का पानी भी नहीं है और बिजली भी कट गई है।

रिया : ओहो यह तो बहुत समस्या का विषय बन गया। पर तुम अब कहां जा रही हो?

टीना: अब मैं बिजली दफ्तर जा रही हूं इस बिजली कटौती की शिकायत करने।

रिया : अच्छा चलो मैं भी तुम्हारे साथ चलती हूं।

टीना : हां ठीक है।

Explanation:

Please mark it as the brainliest.✨