krish87p
Answered

दुनिया में हमारा देश सबसे सुंदर और न्यारा क्यों हैं?​

Answer :

Explanation:

हमारा भारत देश सबसे सुंदर है , हमें यह देश अपने प्राणों से भी प्यारा है , हम सभी ने इस देश को मिलकर संवारा है । इस प्रकार यह देश इस सारी सृष्टि से अलग है। हमारे देश के उत्तरी भाग में हिमालय पर्वत है जो हमारे देश का रक्षक है , शत्रुओं से हमारी रक्षा करता है। जब बादल हिमालय से टकराते है तो वर्षा होती है।भारत को अपनी भूदृश्य, भूभाग, संस्कृति, विरासत और अन्य विविधताओं के कारण दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक माना जाता है।

hope this ans would work!!!