बहन की शादी मेंसवममवलि होऩे क़े वलए 5 ददन क़े अिकाश क़े वलए प्रधानाचायय को पत्र वलवखए। ​

Answer :

Answer:

Explanation:

प्रिय प्रधानाचार्य महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम], कक्षा [कक्षा का नाम] का छात्र हूँ। मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूँ ताकि आपको सूचित कर सकूँ कि मेरी बहन की शादी आगामी [शादी की तिथि] को निर्धारित है। इस शुभ अवसर पर हमारे परिवार में कई महत्वपूर्ण तैयारियाँ और आयोजन हो रहे हैं, जिनमें मेरी भी भागीदारी आवश्यक है।

अतः, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ कि मुझे [अवकाश की तिथि से] से [अवकाश की अंतिम तिथि] तक कुल 5 दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ताकि मैं इस महत्वपूर्ण पारिवारिक आयोजन में सम्मिलित हो सकूँ और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकूँ।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि विद्यालय वापस लौटने पर मैं अपनी पढ़ाई का पूरा ध्यान रखूँगा और अवकाश के दौरान छूटी हुई कक्षाओं और पाठ्यक्रम को शीघ्र ही पूरा करने का प्रयास करूंगा।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी छात्र,

[आपका नाम]  

[कक्षा]  

[रोल नंबर]  

[विद्यालय का नाम]  

[तारीख]

Other Questions