मूल्यपरक प्रश्न-
हमारे खान पान रहन सहन और कपड़ों में भी बदलाव आ रहा है इस बदलाव के पक्ष और
विपक्ष के संबंध में एक लेख तैयार कीजिए ।

Answer :

Answer:

हमारे खान पान रहन सहन और कपड़ों में बदलाव पुरानी पीढ़ी के लोग सही नहीं मानते नहीं करते। उनके अनुसार प्राकृतिक रूप से पदार्थों से जो भोजन पकाया जाता था, उसका महत्व आज के जंक फूड के सामने कुछ नही है। रहन-सहन के संबंध में पुरानी पीढ़ी को नई पीढ़ी द्वारा अपनाये जा रहे अजीबो गरीब फैशन जरा भी नही पसंद है।

Other Questions