ss/p
ता-पिता संतान के प्रति अपने समस्त दायित्व निभाते हैं; संतान के भी
वष्य में उन्हें कैसे निभायेंगे? इस विषय पर एक प्रस्ताव लिखिये।

Answer :

Answer:

माता-पिता अपनी संतान के प्रति पूरी जिम्मेदारी निभाते हैं किंतु वही संतान उनका साथ क्यों नहीं देती?

यह एकदम सच है,माता-पिता अपने बच्चे के लिए बहुत त्याग करते हैं ,लेकिन जब संतान बड़े हो जाती है, तो उन्हें वहीं माँ-बाप बोझ लगने लगते हैं।इसका एक कारण तो यह है, की उस संतान के संस्कार ठीक नहीं हैं।यदि वह संस्कारवान होता,तो कभी भी अपने माता-पिता के प्रति अपने कर्तव्यों से विमुख नहीं हो सकता। उसे उनका प्रेम,त्याग और दुलार हर समय याद रहेगा और किसी भी स्थिति में वह अपने माता-पिता से दूर नहीं होगा।

दूसरा कारण यह हो सकता है,की बच्चे की खराब लत और गलत लोगों की संगति के कारण उसकी मानसिकता गलत दिशा में चली गयी हो, जिसके कारण उसे अपने अभिभावक का साथ नहीं भाता,और उनसे दूर रहने की कोशिश करता है।

Explanation:

Other Questions