Answer :

यह सब शुरू हुआ था करीबन २०० साल पहले.उसवक्त मुग़ल सम्राझ मिट गया था.मुग़ल बादशाओं के बाद ए थे ब्रिटिश हिन्दुस्तान को कब्ज़ा करने.वह सफल भी हुए थे.भृथ के लोगों ने हिन्दुस्तानियों का जीना हराम कर दिया था.वह हम सब को बहुत कष्ट देते थे.

हमारे देश के वीर योद्धा जो एक खुशाल ज़िन्दगी चुन सकते थे लेकिन उन्होंने एक कठिन जीवन चुना ताकि हम स्वतंत्रित हो सके.उन में से बहुत को एक बहुत बड़ी कीमत की झुकनी पड़ी थी और और कीमत है उनकी प्राण.ब्रिटिश के लोगों ने हमारे बहुत से वीर योद्धा को मार दिए थे.इसी वजेसे हमें उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए.

उनके सदा स्मरण रखना चाहिए.उन्ही के वजेसे १९४७ साल में भारत को अपना स्वतंत्रता वापस मिली थी.यह हुआ था २७ अगस्त को.इस दिन को हम आज भी मानते ते ताकि हम सब मिलकर उन सब वीर योद्धाओं को सम्मान दे सके जिनके वजेसे हम वह कर परहे है जो हम करना चाहते है.हम अंत में कहेंगे"जय हिन्द".

Other Questions