वक्तृत्व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष्य में आपके
मित्र / सहेली ने आपको बधाई पत्र भेजा है, उसे धन्यवाद देते
निम्न प्रारूप मे पत्र लिखिए

Answer :

Answer:

प्रिय मित्र/सहेली [नाम],

सप्रेम नमस्कार।

तुम्हारा पत्र मिला। वक्तृत्व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर तुम्हारे द्वारा भेजी गई बधाई ने मुझे अत्यंत प्रसन्नता दी। तुम्हारे शुभकामनाओं और प्रोत्साहन के लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता/देती हूँ।

तुम्हारी शुभकामनाएँ और स्नेह मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं। तुमने जिस आत्मीयता और उत्साह के साथ मुझे बधाई दी है, उससे मुझे और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। यह सफलता निश्चित रूप से हमारे मित्रता और सहयोग का परिणाम है।

आशा करता/करती हूँ कि आगे भी तुम्हारा साथ और समर्थन इसी प्रकार मिलता रहेगा। तुम्हारी मित्रता मेरे लिए अनमोल है और तुम्हारे स्नेहिल पत्र ने इस बात को और भी सुदृढ़ कर दिया है।

फिर से धन्यवाद देते हुए, मैं तुम्हारे उज्जवल भविष्य की कामना करता/करती हूँ। जल्द ही हम मिलेंगे और इस खुशी को साथ में साझा करेंगे।

तुम्हारा/तुम्हारी,

[आपका नाम]